पहले सिर को धड़ से किया अलग, फिर काटा प्राइवेट पार्ट, हत्यारों ने युवक को दी ऐसी मौत, कांप उठी रूह!

Amanat Ansari 12 Apr 2025 09:37: PM 2 Mins
पहले सिर को धड़ से किया अलग, फिर काटा प्राइवेट पार्ट, हत्यारों ने युवक को दी ऐसी मौत, कांप उठी रूह!

नई दिल्ली: बिहार के बांका से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी मिली है कि अपराधियों ने पहले युवक के सिर धर से अलग किया, फिर उसका गुप्तांग काट दिया और अलग-अलग फेंक दिया. इस घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है और सोचने पर मजबूर है कि आखिर कोई व्यक्ति इतना निर्दयी कैसे हो सकात है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

पूरा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, जब सुबह-सुबह सड़क किनारे लोगों ने सर धर से अलग एक युवक की लाश देखी. युवक का गुप्तांग भी काट दिया गया था. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरी वारदात बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास की बताई जा रही है. यहीं पर गोरगम्मा बहियार स्थित डांड के पास युवक की क्षत विक्षत लाश मिली है. मृतक युवक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने जानकारी दी है कि बीते सोमवार को ही बिहारी पश्चिम बंगाल से घर आ रहा था, जब वह इंग्लिश मोड़ पर पहुंचा तो पत्नी को फोन कर बताया कि आधे घंटे में पहुंच जाऊंगा.

आधा घंटा बीत जाने के बाद जब पत्नी ने फोन किया तो पति का फोन बंद पाया. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार को एक रिश्तेदार ने रामपुर एवं केंदुआर गांव के बीच एक युवक की सिर कटी लाश देखी. उसी ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और बैग में रखे सामान से बिहारी यादव की पहचान की और पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. लोगों का मानना है कि लूटपाट की वजह से युवक की हत्या की गई, लेकिन उसका गुप्तांग क्यों काटा गया इस बात की जानकारी किसी को नहीं मिली है.

वहीं, पुलिस ने बताया है कि युवक की हत्या कहीं और की गई, फिर उसकी लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया. पुलिस का कहना है कि हत्यारों का मकसद उसकी पहचान को छिपाना हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर पहलुओं से जांच कर घटना के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस कह रही है कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी, फिर गुप्तांग काटा गया. उधर हत्या की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Banka Bihar Crime Murder Bihar Crime

Recent News