कहते हैं कि जब इंसान के मरने का वक़्त आता है तभी उसकी जान जाती है. उससे पहले वो कितनी भी कोशिश करले नाकामयाब ही होता है. ऐसा ही कुछ पुणे में 26 साला की युवती के साथ गलत करने के मामले में आरोपी के साथ हुआ. अब पुलिस की गिरफ्त में है. इस पूरे मामले में आगे की कर्यवाही जारी है. गिरफ्तारी अहमदनगर के गुनात में गन्ने के खेतों से हुई, जहाँ पर आरोपी गाडे छिपा हुआ है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गाडे ने भागने के दौरान अपनी जान देने की भी कोशिश की यही नहीं तीन बार आरोपी ने अपनी जान लेनी चाही लेकिन नाकामयाब हुआ.
खबरों के मुताबिक पहली बार जिस रस्सी से उसने खुद को फांसी लगाई, वो हर बार टूट गई. पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, "जब हमारी टीम ने गाडे को हिरासत में लिया, तो हमें उसकी गर्दन पर रस्सी के निशान मिले." जानकारों के मुताबिक पुलिस प्रमुख ने बताया, "जब निशानों के बारे में पूछा गया, तो गाडे ने टीम को बताया कि उसने एक पेड़ से खुद को फांसी लगाने की कोशिश की, जहां वो छिपा हुआ था."

इस पूरे मामले का आरोपी सबसे पहली वारदात को अंजाम देता है फिर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस कली 100 टीमें नियुक्त की गयी थी. गिरफ्तारी से पहले, पुलिस ने गाडे को पकड़ने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया. यही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद ली गयी. गांव वालों ने भी पुलिस की मदद की. गाडे को तब गिरफ्तार किया गया जब वो प्यास लगने पर गन्ने के खेत से बाहर निकला और एक घर में पानी मांगने गया. घर के लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को तुरंत इसके बारे में सोचना दी.
बता दें कि गाडे पुलिस रिकॉर्ड में एक अपराधी है, जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. चोरी, डैकती, जैसे कई मामले गाडे पर दर्ज हैं. यही नहीं आरोपी के हक़ में खड़े वकीलों ने जो दलीलीन दी उसे सुनकर किसी की भी आँखें शर्म से झुक जाएंगी। खबरों के मुताबिक वकीलों ने दावा किया कि लड़की के साथ संबंध दोनों की मर्ज़ी से बना न की कोई जबरदस्ती हुई. हालांकि इस केस में आगे की कार्यवाही जारी है. पुलिस ने गाडे को पकड़ने में मदद करने वाले गांव वालों को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.