दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार को भी दिल्ली समेत नोएडा (Noida), गाज़ियाबाद में भी बारिश और तेज हवाएं चली. उत्तर प्रदेश में भी बृहस्पतिवार को सुबह तराई और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. जिसके चलते लोगों को भारी तपिश और लू से राहत मिली. हालांकि अचानक हुए इस मौसम में बदलाव के पीछे की वजह किसी को समझ नहीं आ रही है.
अचानक हुए मौसम में बदलाव की क्या है वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में दिखेगा. 30 मई से लेकर 1 जून के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.
इस दौरान अलग अलग जगहों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की भी आशंका है. खबरों के मुताबिक मौसम विभाग ने पूर्वी तराई वाले इलाकों और बुंदेलखंड समेत प्रदेश के 20 से 30 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, समेत कई जिले शामिल हैं.
यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश
एक तरफ दिल्ली का मौसम बदला हुआ है तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. खबरों के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत,संभल, बदायूं, जालौन और आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं.
केरल में बारिश से बिगड़े हालात
केरल की बात करें तो केरल के अलग अलग हिस्सों में बारिश और आंधी के चलते पेड़ उखड गए हैं, निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्या पैदा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायनाड जैसे कई पहाड़ी इलाकों में लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया. तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. साथ ही फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. खबरों के मुताबिक आईएमडी ने शुक्रवार के लिए तीन जिलों - इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.