नई दिल्ली : कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी कस्बे में आशिक के इश्क में पागल पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने का प्रयास दिया. सनसनीखेज घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है. प्यार में कांटा बन रहे पति को हटाने के लिए पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया. हालांकि, चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंच गए और पति की जान बच गई. घायल पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक पति बीरप्पा पुजारी रात को अपने घर में सोया था. तभी घर में अचानक दो लोग घुस गए और जानलेवा हमला कर दिया. एक ने उसके गले को दबाना शुरू कर दिया. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने उसके निजी अंगों पर हमला कर दिया. युवक की चीख-पुकार और जीवन बचाने की जंग के बीच घर में रखे कूलर से टकराने से तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर मकान मालिक और उनकी पत्नी मौके पर पहुंची. जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. घटना के बाद पीड़ित का छोटा बेटा भी रोते हुए दरवाजे तक आ गया था.
हैरान कर देने वाला हुआ खुलासा
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. जांच में सामने आया कि हमले की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि खुद पत्नी सुनंदा ने रची थी.पत्नी ने अपने आशिक सिद्धप्पा के साथ मिलकर रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई थी. हमले के वक्त भी उसने प्रेमी को कहा था कि “इसे खत्म कर दो, किसी हाल में मत छोड़ना सिद्दू.” पति के प्रेमी से दूर रहने के लिए पति कहता था, जिसके बाद झगड़ा होता था. इसी बात से नाराज पत्नी ने ख़ौफनाक साजिश रच डाली.
अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना में घायल हुए पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, प्रेमी अभी भी फरार है. प्रेमी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पति घटना के बाद से डर के साये में है. उसका कहना है कि कभी ऐसा नहीं सोचा था कि पत्नी जान के पीछे पड़ जाएगी.