नई दिल्ली: बिहार के पूर्णिया से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सगे भाई ने ही बहन की गोली मारकर जान ले ली. दावा किया जा रहा है कि बहन भाई से छोटी थी. वह उसके ही दोस्त से प्यार करती थी. यह बात भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने बहन को एक के बाद एक तीन गोली मार दी. युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. घटना पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार की बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार, भाई बहन के प्यार से नाराज चल रहा था. वह उसे बार-बार समझा रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थी. जिसके बाद भाई कई दिनों से बहन की हत्या का सोच रहा था, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था. इसी बीच उसे मौका मिला तो उसने बहन पर तीन गोली फायर की, जिसमें से दो गोली पीड़िता को लगी. उससे आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जीएमसीएच पूर्णिया के डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बह जाने के कारण युवती की मौत हो गई. सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान छोटी कुमारी केसरी के रूप में हुई है. मृतका के पिता सुधीर केसरी ने कहा कि उनकी बेटी बीए की छात्रा थी. पढ़ाई के दौरान उसे एक लड़के से प्यार हो गया, जो उसके भाई का दोस्त था. पिता ने बताया कि ढाई साल में दो बार उसकी बेटी घर से भाग चुकी थी. इस वजह से भाई नाराज था, वह उसे लगातार समझा रहे था, लेकिन वह नहीं मान रही थी.
घटना वाले दिन मां खाना बना रही थी, उसी दौरान भाई ने पिस्टल से उसे तीन गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मां पहुंची तो उसने बेटी को खून से लथपथ देखा. इस दौरान आरोपी भाई वहां से फरार हो गया. पिता ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए थे. घर लौटकर देखा तो बेटी गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी. उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन वह बच नहीं पाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: तीन साल तक हवस मिटाता रहा चाचा, शादी की बात की तो मुकरा, अब पुलिस कर रही तलाश
यह भी पढ़ें: नेपाल में बवाल के बीच वहां फंसे भारतीय क्या करें, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी