तीन साल तक हवस मिटाता रहा चाचा, शादी की बात की तो मुकरा, अब पुलिस कर रही तलाश

Amanat Ansari 09 Sep 2025 05:16: PM 1 Mins
तीन साल तक हवस मिटाता रहा चाचा, शादी की बात की तो मुकरा, अब पुलिस कर रही तलाश

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आई है. यहां चाचा ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, एक 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उसके दूर के चाचा ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि चाचा उसे मांसिक रूप से ब्लैकमेल करते थे और यौन शोषण करते थे. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्री की युवती ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसके पिता के बुआ के लड़के ने उसके साथ रेप किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी चाचा उससे शादी की बात करता था. लेकिन जब उन्होंने उससे शादी की बात की तो, वह मुकर गया. वह रिश्ते में चाचा होने की दुहाई देता था. लेकिन उसकी हरकत कम नहीं हुई, वह आगे भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

युवती ने कहा कि इसी बीच 2 फरवरी 2025 को आरोपी चाचा की किसी दूसरी लड़की से शादी हो गई, तो उसने उससे दूरी बना ली. वहीं जब 2025 में युवती की शादी तय हुई तो, आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे कहा कि वह उसकी शादी कहीं नहीं होने देगा और उससे संबंध बनाने की बात कहने लगा. वह नहीं मानी तो उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा.

युवती ने कहा कि जब उसकी हरकत हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसने सारी बातें अपने घरवालों को बताई. इसके बाद युवती के परिजनों ने पीड़िता को साथ लेकर थाटीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MP News MP Crime Gwalior Rape Gwalior News

Recent News