रिश्तों में हैवान बना भाई, तीन वर्षीय बहन को धार्मिक स्थल पर ले जाकर बुझाई हवस की आग, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया राज

Global Bharat 09 Sep 2025 11:37: PM 1 Mins
रिश्तों में हैवान बना भाई, तीन वर्षीय बहन को धार्मिक स्थल पर ले जाकर बुझाई हवस की आग, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया राज

नई दिल्ली: उत्तराखंड प्रदेश उधम सिंह नगर से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. 14 वर्षीय किशोर ने रिश्ते में बहन लगने वाली 3 वर्षीय बालिका के साथ धार्मिक स्थल पर ले जाकर दुष्कर्म किया. धार्मिक स्थल में सामान बिखरा हुआ देखकर जब प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो किशोर की करतूत सामने आई. मामले में मंदिर प्रशासन ने तहरीर दिया, जहां तहरीर के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई. वहीं, बालिका को  अस्पताल भेज दिया.

उधम सिंह नगर के एक धार्मिक स्थल पर शनिवार को 14 वर्षीय किशोर रिश्ते में बहन लगने वाली 3 वर्षीय बालिका को ले गया. सुनसान पाकर 14 वर्षीय किशोर अपनी हवस मिटाने लगा. बालिका छोटी होने की वजह से अपने परिजनों को कुछ बात नहीं पाई. धार्मिक स्थल में सामान बिखरा हुआ देखकर जब प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पूरी करतूत निकलकर सामने आ गया. घटना की जानकारी मंदिर प्रशासन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका की पहचान के बादकिशोर को हिरासत में ले लिया. वहीं, बालिका का अस्पताल में मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेज दिया. 

कोर्ट में किया गया पेश

एसएसआई धामी ने बताया कि धार्मिक स्थल के संस्थापक की ओर से रविवार को तहरीर दी गई थी. मामले में किशोर के खिलाफ पॉस्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. किशोर को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है. जो भी अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी. नियमानुसार की जाएगी.

उधम सिंह नगर उधम सिंह नगर न्यूज रेप न्यूज udham singh nagar Udham singh Nagar News Rape News

Description of the author

Recent News