मोबाइल में अश्लील वीडियो का खज़ाना, हुस्न के जाल में फंसाकर बनाता था वीडियो, ब्लैकमेलर की करतूत से सनसनी

Global Bharat 09 Sep 2025 11:13: AM 1 Mins
मोबाइल में अश्लील वीडियो का खज़ाना, हुस्न के जाल में फंसाकर बनाता था वीडियो, ब्लैकमेलर की करतूत से सनसनी

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नौबस्ता इलाके का रहने वाला युवक कक्षा 8वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. युवक के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्र ने अपने पिता को सारी बात बताई, इसके बाद पिता ने युवक को रंगेहाथों दबोच लिया. युवक को पकड़ने के बाद जब उसके फोन की जांच की गई तो 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो क्लिप बरामद हुए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई. 

नौबस्ता की रहने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा को केशव उत्तम नाम का युवक दोस्ती का झांसा देकर अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.  युवक के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी पिता को दी. देर शाम पिता को सूचना मिली की बेटी मोहल्ले के पास दो लड़कों से मिलने जा रही है. पिता तुरंत अपने साथियों के साथ पहुंच गए, जहां युवक को पकड़ लिया. छात्रा ने बताया कि कई दिनों से छात्रा ब्लैकमेल कर रहा है और धमका रहा है.

मोबाइल में मिला अश्लील वीडियो का खजाना

युवक की जब मोबाइल की जांच की गई तो 20 से ज्यादा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो व ऑडियो क्लिप मिले. फोन में कई ऐसे ऑडियो भी मिले, जिसमें केशव अन्य लोगों से लड़कियों को पैसे के बदले भेजने का भी बात करता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान मौका पाते ही युवक फरार हो गया. पिता ने नोबस्ता पुलिस को मोबाइल सौपते हुए तहरीर दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच में जुट गई. 

गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीमें

कानपुर साउथ की डीसीपी डीएन चौधरी ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई है. एक टीम को फतेहपुर रवाना किया गया है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कानपुर न्यूज kanpur news Viral video अश्लील वीडियो ब्लैकमेलिंग

Description of the author

Recent News