नई दिल्ली: राजस्थान के सिरोही जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो रोंगटे खड़े कर देगी. यहां एक युवती ने स्थानीय महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें गंभीर अपराधों जैसे बलात्कार, छेड़खानी और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास का जिक्र है. पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने वर्षों से उसके साथ दुर्व्यवहार किया और परिवार को बताने पर ही पुलिस कार्रवाई हुई.
युवती के मुताबिक, मुख्य आरोपी मोबिन खान (जिसे मोनू और लादने भी कहते हैं) ने उसे शिवगंज के एक कैफे ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. बेहोशी के आलम में वह उसे पास के गेस्ट हाउस ले गया और यौन शोषण किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक चित्र और वीडियो क्लिक कर लिए, जिनका इस्तेमाल कर वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा.
पीड़िता ने आगे खुलासा किया कि आरोपी उसे अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह ले जाकर जबरदस्ती धर्म बदलने के लिए उकसाता रहा. तंग आकर युवती ने आखिरकार अपने घरवालों को पूरी सच्चाई बयां कर दी. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस में शिकायत करने की ठानी.
उधर परिवार के साथ थाने पहुंचने पर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और मोबिन खान व उसके साथी मोहिन खान (जिसे लादेन कहते हैं) को हिरासत में ले लिया. दोनों को पिंडवाड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मोबिन को पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में और मोहिन को जेल भेज दिया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है.