नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कांगड़ा से हवाई सर्वे किया. इससे पहले, उन्होंने उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला, जिसमें एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था. प्रधानमंत्री दोपहर 1:30 बजे कांगड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the flood-affected areas in Himachal Pradesh.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/9jrfQiD9Ry
वह बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और आपदा मित्र टीमों से भी बात करेंगे. बैठक में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे. प्रधानमंत्री ने हिमाचल में बारिश से मरने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की.
उन्होंने ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लेने जा रहा हूं. भारत सरकार इस दुखद समय में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.'' पीएम पंजाब के भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे और 4:15 बजे गुरदासपुर में एक और समीक्षा बैठक करेंगे.
बता दें कि पंजाब में भयंकर बाढ़ से 51 लोगों की मौत हो चुकी है. नदियों का जलस्तर बढ़ने और जिलों के जलमग्न होने से हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, और बड़े पैमाने पर राहत कार्य चल रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 370 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 205 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली गिरने और बिजली के करंट से हुईं, जबकि 165 मौतें सड़क हादसों में हुईं.