जानिए कौन है IAS अवनीश अवस्थी, जिनके ऊपर फायर है अखिलेश, विवादों से रहा है नाता

Global Bharat 07 Sep 2025 11:26: AM 1 Mins
जानिए कौन है IAS अवनीश अवस्थी, जिनके ऊपर फायर है अखिलेश, विवादों से रहा है नाता

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी रहे आईएएस अवनीश अवस्थी (IAS Avnish Awasthi) के ऊपर अखिलेश यादव इन दोनों फायर मोड में नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव लगातार अवनीश अवस्थी के ऊपर निशाना साध रहे हैं. 2022 में रिटायर हुए अवनीश अवस्थी को अखिलेश कभी भी न भूलने की बात कह रहे हैं. आईएएस अवनीश अवस्थी का विवादों से नाता रहा है. अखिलेश यादव से पहले उनके ऊपर रिटायर्ड आईपीएस अभिताभ ठाकुर ने कोठी से 50 करोड़ कैश चोरी आरोप लगाए थे. हालांकि, अवनीश अवस्थी ने इसे निराधार और छवि खराब करने का प्रयास करार दिया था, जिसके बाद अभिताभ ठाकुर ने माफी मांग ली थी. 

मुख्य सचिव के पद से 2022 में रिटायर हुए अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. अवनीश अवस्थी ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किए हैं. 1987 बैच के आईएएस अवनीश अवस्थी ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, अयोध्या, सहित कई जिलों में डीएम सहित अन्य पदों पर काम कर चुके हैं. इसके साथ ही गृह एवं गोपनीय विभाग, पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, धार्मिक मामले सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2022 में प्रभारी मुख्यमंत्री सचिव के पद से रिटायर हुए. 

योगी के बन गए सबसे प्रिय

आईएएस अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दाहिना हाथ माना जा रहा था. 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे प्रिय आईएएस अफसर में अवनीश अवस्थी एक बन गए. 2017 में अखिलेश यादव के ऊपर बंगले से टोटी चोरी को लेकर आरोप लगा. इस आप के बाद यूपी की राजनीति में भूचाल आ गया. अखिलेश यादव ने टोटी चोरी के आरोपों पर आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी को कभी भी न भूलने की बात कह रहे हैं. 

अखिलेश ने खड़ा किए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा की टोटी चोरी की खबर फैलाने में अवनीश अवस्थी का योगदान रहा था. अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक की मदद से यह खबर प्रकाशित की गई. इस बात को हम कभी भी नहीं भूल सकते हैं. ये सरकार चलाने वाले भी जान लें और सरकार भी जान लें. एक नहीं बल्कि कई बार अखिलेश यादव इस बयान को दे चुके हैं. अखिलेश के बयान के बाद अवनीश अवस्थी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

ias avnish avasthi आईएएस अवनीश अवस्थी कौन है अवनीश अवस्थी akhilesh yadav avnish awasthi vs akhilesh yadav

Description of the author

Recent News