भारत के आगे झुका अमेरिका, नरेंद्र मोदी को बताया "बहुत अच्छा मित्र" कहा- मोदी से जल्द बात करेंगे और बढ़ाएंगे साझेदारी

Global Bharat 10 Sep 2025 10:09: AM 1 Mins
भारत के आगे झुका अमेरिका, नरेंद्र मोदी को बताया

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के सुधरने के आसार दिख रहे हैं. टैरिफ के बाद बिगड़े व्यापारिक संबंधों के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने सकारात्मक संदेश दिए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश व्यापार बाधाओं को दूर कर साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए वचनबद्ध है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि भारत और अमेरिका लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के बीच मौजूद व्यापारिक बाधाओं को दूर किया जा सके. ट्रम्प इस प्रधानमंत्री मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि आने वाले हफ्तों में उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. ट्रंप ने यह विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच समझौते तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी और इसका परिणाम दोनों राष्ट्रों के लिए लाभकारी साबित होगा. 

मोदी ने बताया करीबी दोस्त

ट्रम्प के ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए भारत-अमेरिका को "करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार" बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  व्यापार को लेकर चल रही वार्ताएं दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करेंगी. उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों पक्षों की टीमें बातचीत को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हैं. मोदी ने ट्रंप से वार्ता की उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर अपने लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुरक्षित करेंगे. 

सुधर सकते हैं संबंध

दोनों नेताओं के द्वारा जारी बयान संबंध सुधरने का संकेत है. आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती आ सकती है. व्यापारिक साझेदारी को नई दिशा देने के साथ-साथ यह बातचीत राजनीतिक और रणनीतिक संबंधों को भी गहरा सकती हैं. अचानक से खराब हुए रिश्ते के बाद वॉशिंगटन और नई दिल्ली दोनों इस सार्थक बातचीत को एक नए युग की शुरुआत मान रहे हैं.

donald trump donald trump tariffs डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ Narendra Modi Narendra modi and Donald trump

Description of the author

Recent News