नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की थी, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. अब दोनों भाइयों ने लोगों से एक बुरी खबर साझा की है. सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में दोनों भाइयों ने पिता के मौत की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ''पापा, आपके जाने के बाद जिंदगी वैसी नहीं रही जैसी पहले थी.''
दोनों भाई आगे लिखते हैं, ''आप मेरे लिए सिर्फ पिता नहीं थे, बल्कि मेरी ताकत, मेरा सहारा और मेरी दुनिया थे. आज भी जब मुश्किलें आती हैं तो आपकी यादों से ही हिम्मत मिलती है. आपके बिना घर सुना लगता है और दिल में कुछ अधूरा सा महसूस होता है. आपने हमे सिखाया कि कैसे सच्चाई और ईमानदारी से जीवन जीना चाहिए और कैसे परिस्थिति कैसी भी हों कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.''
पोस्ट पर लोगों ने दुख और संवेदनाएं व्यक्त की. करीब एक हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया. बताते चलें कि जुलाई माह में हिमाचल प्रदेश के कपिल और प्रदीप की सुनीता नाम की एक ही लड़की से शादी हुई थी. इस शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी. दरअसल, यहां के हाटी समुदाय में यह प्रथा है कि पांच भाई एक ही लड़की से शादी कर सकते हैं. उसी प्रथा को स्थानीय लोग आज तक निभा रहे हैं.