ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिषेक बच्चन पहुंचे कोर्ट, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Amanat Ansari 10 Sep 2025 04:09: PM 1 Mins
ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिषेक बच्चन पहुंचे कोर्ट,  सोशल मीडिया पर मची हलचल

नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के कोर्ट जाने के बाद अब अभिषेक बच्चन भी अपनी फरियाद लेकर हाईकोर्ट पुहंचे हैं. इधर सोशल मीडिया पर अचानक बच्चन दंपति के कोर्ट पहुंचने की खबर ने हलचल मचा दी है. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिना परमिशन उनके नाम, फोटोज और आवाज का कॉमर्शियल इस्तेमाल करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसी बीच अभिषेक बच्चन के भी कोर्ट जाने की खबर आई. उन्होंने पब्लिसीटी और पर्सनैलिटी राइट्स को सिक्योर करने की अदालत से अपील की.

अभिषेक चाहते हैं कि कोई भी वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म्स उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल न कर पाए. लाइन मिंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बॉलीवुड टी शॉप नामक एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई है. उन्होंने दावा किया है कि इनके नामों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम किया जा सकता है. अभिषेक बच्चन ने याचिका में वेबसाइट और अन्य उल्लंघनकर्ताओं को ब्लॉक करने की मांग की. उन्होंने मांग है कि सभी ऑनलाइन वेबसाइट लिंक, गूगल और यूड्यूब जैसे साइट्स पर से हटाई जाए.

अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय कोर्ट पहुंची थी. उन्होंने अपने पर्सनल अधिकारों की रक्षा के लिए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. ऐश्वर्या राय ने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, तस्वीरों को पोस्ट करने पर आपत्ति जताई थी. मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस तेजस करिया की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने के संकेत दिए. मामले की आगे की कार्यवाही 15 जनवरी 2026 को तय की गई है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक दुल्हन से शादी करने वाले 2 भाइयों के साथ घटी बड़ी घटना, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

यह भी पढ़ें: फ्रांस में 9 मस्जिदों के बाहर मिले सूअरों के सिर, पांच पर लिखा था राष्ट्रपति मैक्रों का नाम, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: वो 15 सांसद कौन थे, ज‍िन्‍होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के कैंड‍िडेट को वोट किया, पता चल गया!

यह भी पढ़ें: मंत्रियों के साथ डिनर पर गए ट्रम्प का जोरदार विरोध, प्रदर्शनकारियों ने बताया 'हमारे समय का हिटलर'

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ मामले में पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपए का टोकन फाइन, मिला एक और मौका

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Entertainment News Bollywood News

Recent News