नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने भारत-इटली के रिश्तों, व्यापार और यूक्रेन संकट जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने मेलोनी के साथ शानदार बातचीत की और भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों ने यूक्रेन संकट को जल्द खत्म करने की इच्छा जताई. मोदी ने इटली को भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते और IMEEEC पहल के लिए समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया.
उधर यूरोप में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध चल ही रहा था कि नाटो देश पोलैंड पर भी हमले की खबर है. जिसके जवाब में पोलैंड की तरफ से आर्टिकल- 4 लागू किया गया है. यह घटना रूस के यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के दौरान हुई, जिसमें सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों ने कीव और ल्विव जैसे शहरों को निशाना बनाया. कुछ ड्रोन पोलैंड में भी घुस गए.
वारसॉ ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और नाटो सहयोगियों, जैसे नीदरलैंड और जर्मनी, के साथ विमान तैनात किए. उधर फ्रांस की स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है. स्थानीय सरकार के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. समाचार लिखे जाने तक करीब 300 लोगों को फ्रांस की पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.