नेपाल में बवाल के बीच वहां फंसे भारतीय क्या करें, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी 

Amanat Ansari 09 Sep 2025 04:12: PM 1 Mins
नेपाल में बवाल के बीच वहां फंसे भारतीय क्या करें, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी 

नई दिल्ली: मंगलवार को ‘जेन-जेड’ प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों पर हमला किया और ओली तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया. इसी बीच नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. नेपाल में फंसे लोग +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134 इन नंबरों पर कॉल कर सकते  हैं.

काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया. भारत की कई एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कर दीं. एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग की कई उड़ानें रद्द कीं, और इंडिगो ने भी काठमांडू की सभी उड़ानें रोक दीं. यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या रिफंड की सलाह दी गई. 

हालत का असर नेपाल-भारत सीम पर साफ तौर पर दिख रहा है. सभी चौकियों पर भारतीय सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया है. महाराजगंज जनपद के एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी जवान गश्त कर रहे हैं. आने-वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. हिंसा को देखते हुए भाड़ी संख्या में पर्यटक और आम भारतीय देश लौट रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से नेपाल तक…भारत के चारों ओर उथल-पुथल, क्या पर्दे के पीछे है अमेरिका का हाथ?

यह भी पढ़ें: कौन हैं बालेन शाह, जिन्हें नेपाल की सत्ता सौंपने की प्रदर्शनकारी कर रहे बात...

यह भी पढ़ें: नेपाल में संसद भवन को फूंकने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई आग

KP Oli response Nepal protests death toll Nepal protests GenZ protests Nepal

Recent News