भारत में नहीं चलेगा नेपाल वाला एजेंडा, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से विरोधी खेमा चित्त

Global Bharat 10 Sep 2025 04:21: PM 1 Mins
भारत में नहीं चलेगा नेपाल वाला एजेंडा, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से विरोधी खेमा चित्त

नई दिल्ली: नेपाल की तस्वीर पर भारत की विपक्षी पार्टियों की लगातार बयान आ रहे हैं. संजय राउत का कहना है कि यह देश गांधी है, नहीं तो नेपाल जैसी तस्वीर यहां पर भी होती. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी कहना है कि नेपाल से भारत सरकार को भी सबक लेना चाहिए. जबकि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''समझदारी दिखाते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ दे.''

इधर भारत सरकार की नजर नेपाल पर बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान नेपाल हिंसा का मुद्दा भी उठा, जिसपर सीएजाई बीआर गवई ने सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ''हमें अपने संविधान पर गर्व है. पड़ोसी देश नेपाल के हालातों को देखिए वहां क्या हो रहा है?'' ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की विपक्षी पार्टियां भी नेपाल की आपदा में भारत में राजनीतिक उथल-पुथल के लिए अवसर तलाश रहे हैं.

Nepal violence Supreme Court Nepal Supreme Court CJI Nepal

Description of the author

Recent News