नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऐसी घटना घटी है, जिसने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक युवती के साथ शर्मनाक घटना घटित हुई है. दरअसल, मॉरिस नगर निवासी एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके साथ कैब ड्राइवर ने गंदी हरकत की.
दिल्ली पुलिस ने युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी लोम शंकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि जल्द ही पीड़िता के बयान को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस विभाग की तरफ से कहा गया है कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी सामने आ सकेगी. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला के सामने ही इस प्रकार की हरकत की गई हो. इससे पहले गुरुग्राम से भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
गुरुग्राम के राजीव चौक पर भी एक महिला मॉडल को ऐसी ही शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, जब एक युवक उसके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा था. मॉडल ने युवक की हरकत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी और बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटना बताई व पुलिस में भी शिकायत की.
हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब एक और घटना ने दिल्ली की महिला सुरक्षा पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है. हाल ही में पुलिसन एक निजी विमान कंपनी के पायलट को भी गिरफ्तार किया था, जो गुप्त कैमरे से महिला की फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था.