करीमनगर में शर्मनाक वारदात, बुखार से पीड़ित थी युवती, अस्पताल के टेक्नीशियन ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और फिर...

Amanat Ansari 10 Sep 2025 08:03: PM 1 Mins
करीमनगर में शर्मनाक वारदात, बुखार से पीड़ित थी युवती, अस्पताल के टेक्नीशियन ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और फिर...

नई दिल्ली: तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि हॉस्पिटल के टेक्निशियन ने बेहोशी की हालत में मरीज के साथ रेप किया. आरोपी की पहचान दिक्षित के रूप में की गई है. वहीं परजिनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.

दरअसल एक युवती को वायरल बुखार के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. आरोप है कि अस्पताल के टेक्निशियन दिक्षित ने युवती को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दिक्षित के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

करीमनगर के पुलिस आयुक्त गौस आलम ने बताया कि घटनास्थल (अस्पताल का कमरा) को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा, एक अन्य मामले में जंगांव शहर के मोहम्मद ओवैसी, मुथ्याला पवन कुमार, बौद्धुला शिवा कुमार, नूकाला रवि, जेट्टी संजय, मोहम्मद अब्दुल खयूम, पुस्तकाला साई तेजा, मुत्तादी सुमंत रेड्डी, गुंडा साई चरण रेड्डी और ओरुगंती साई राम पर भी एक युवती के साथ बलात्कार का आरोप लगा है.

इन लोगों ने जून में युवती को प्यार और दोस्ती का झांसा देकर जंगांव-सूर्यपेट रोड पर ''टी वर्ल्ड'' के पीछे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. एक आरोपी ने युवती को प्यार का झांसा देकर गोवा ले जाकर भी कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाए. युवती की चाची की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है.

rape in hospital telangana news telangana crime patient rape

Recent News