सलमान खान ने ट्रंप पर साधा निशाना, शांति के दावों पर कसा तंज

Amanat Ansari 07 Sep 2025 06:30: PM 2 Mins
सलमान खान ने ट्रंप पर साधा निशाना, शांति के दावों पर कसा तंज

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने घर में चल रहे तीखे विवादों पर कड़ा रुख अपनाया और उन प्रतियोगियों को आड़े हाथों लिया जो शांति की बात करते हैं, लेकिन व्यवहार में झगड़े को बढ़ावा देते हैं. एक तीखे कमेंट में सलमान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, ''देखो, दुनिया में क्या चल रहा है. जो सबसे ज्यादा हंगामा मचाते हैं, वही शांति का तमगा लेना चाहते हैं.''

इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लोग इसे ट्रंप की नोबेल शांति पुरस्कार की कोशिशों से जोड़कर देखने लगे.एपिसोड में सलमान ने प्रतियोगी फरहाना भट्ट की जमकर खिंचाई की और उनकी ‘शांति दूत’ वाली छवि पर सवाल उठाए. उन्होंने फरहाना से कहा, ''आपको लगता है कि आप शांति की मिसाल हैं? आपका घमंड तो आसमान छूता है. आप नीलम को ‘दो कौड़ी’ कहकर क्या साबित करना चाहती हैं? एक महिला होकर दूसरी महिला के लिए ऐसी भाषा?''

दरअसल, नीलम गिरी और जीशान कादरी के बीच शुरू हुआ विवाद तब और गहरा गया जब फरहाना ने बीच में टांग अड़ाई. फरहाना ने नीलम को ‘दो कौड़ी की औरत’ और ‘कुनिका की चेरी’ जैसे अपमानजनक शब्द कहे. इस टिप्पणी से नीलम की आँखों में आंसू आ गए और वह काफी देर तक परेशान रहीं.

सलमान के ट्रंप पर किए गए इस तंज का वीडियो शनिवार और रविवार को इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. दर्शकों ने उनकी इस चतुर टिप्पणी की जमकर तारीफ की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''लगता है सलमान भाई न्यूज चैनल देखते रहते हैं, क्या बात!'' रेडिट पर एक पोस्ट में इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया, ''भाईजान ने बिग बॉस में ट्रंप को लपेट लिया.'' एक कमेंट में कहा गया, ''सलमान का ये अंदाज गजब है!'' एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ''अब ट्रंप जवाब दे तो मजा आए.''

सलमान का यह कमेंट ऐसे समय में आया है जब खबरें थीं कि ट्रंप ने जून में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का हवाला देकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समर्थन मांगा था. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया था, यह कहते हुए कि युद्धविराम दोनों पक्षों की सहमति से हुआ था. सलमान ने बिग बॉस के घर के ड्रामे को वैश्विक घटनाओं से जोड़कर दर्शकों को हैरान कर दिया और उनकी यह टिप्पणी चर्चा का केंद्र बन गई.

यह भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुआ बंगाल, बर्थडे मनाने दोस्त के घर गई युवती के साथ हैवानियत

यह भी पढ़ें: आरोपों से घिरे जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरु ने दिया इस्तीफा, यह है मुख्य कारण

यह भी पढ़ें: बसपा की बैठक के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, बीजेपी और सपा की बढ़ेगी टेंशन, जानिए क्या है बसपा की प्लानिंग

Salman Khan US President peace prize bigg boss 19

Recent News