बसपा की बैठक के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, बीजेपी और सपा की बढ़ेगी टेंशन, जानिए क्या है बसपा की प्लानिंग

Global Bharat 07 Sep 2025 01:39: PM 1 Mins
बसपा की बैठक के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, बीजेपी और सपा की बढ़ेगी टेंशन, जानिए क्या है बसपा की प्लानिंग

लखनऊ : पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी नें बसपा जुट गई है. रविवार को बसपा के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने की.  लगभग सवा घंटे तक चली बैठक में संगठन को सक्रिय करने के साथ कांशीराम का भव्य जयंती बनाने पर सहमति बनी. बैठक में नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद के नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि इस बार लखनऊ में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा. खास बात यह है कि मायावती भी स्वयं इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आएगी. इससे पहले यह कार्यक्रम जिला और मंडल स्तर पर पर ही मनाया जाता था.  मगर इस बार बसपा शक्ति प्रदर्शन करेगी. 

कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से 2027 के विधानसभा और पंचायत चुनाव को लेकर मायावती कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. अपने समर्थकों को एकजुट करने के लिए बड़ा संदेश दे सकती है. बसपा की बैठक में आकाश आनंद की गैरहाजिरी चर्चा का विषय रहा. सभी को उम्मीद था कि स्वयं आकाश और उनके ससुर वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे, लेकिन दोनों बैठक में नहीं आए. हालांकि, यह माना जा रहा है कि कांशीराम की पुण्यतिथि पर पूरा परिवार एक साथ मंच पर दिखाई देगा और बसपा अपनी मजबूती और आंतरिक एकजुटता का संदेश देगी.

दो लाख जुटेंगे कार्यकर्ता

बसपा के एकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि अक्टूबर को लखनऊ में बसपा के संस्थापक काशीराम की पुण्यतिथि पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस आयोजन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी होगी. कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है. उमाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे देश में 95 प्रतिशत पदाधिकारी और बूथ की कमेटियां तैयार हो चुकी है. आने वाले चुनाव में बसपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. पंचायत और 2027 चुनाव से पहले बसपा की बैठक अहम माना जा रहा है. वहीं, 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम से बीएसपी बड़ा संदेश देगी.

बहुजन समाज पार्टी BSP पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव 2027 मायावती Mayawati

Description of the author

Recent News