जम्मू कश्मीर के AAP विधायक को किया गया गिरफ्तार, प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी MLA पर लगा PSA

Amanat Ansari 08 Sep 2025 05:07: PM 1 Mins
जम्मू कश्मीर के AAP विधायक को किया गया गिरफ्तार, प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी MLA पर लगा PSA

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है और उन्हें भद्रवाह जेल भेजा गया है. मलिक पर सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्रता, युवाओं को उकसाने और राहत कार्यों में रुकावट डालने का आरोप है. यह कानून प्रशासन को बिना औपचारिक आरोप या सुनवाई के 2 साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है.

मलिक पहले ऐसे मौजूदा विधायक हैं जिन्हें PSA के तहत गिरफ्तार किया गया है. मलिक के फेसबुक पेज पर दोपहर करीब 2 बजे उनकी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की गई. एक वीडियो में मलिक पुलिसकर्मियों से घिरे नजर आ रहे हैं, जहां वे कहते हैं कि प्रशासन "गुंडागर्दी" कर रहा है और उन्हें जनता की मदद करने से रोका जा रहा है. वीडियो में वे पुलिस से कहते हैं, "मैं विधायक हूं, मुझे मेरा काम करने दो, मुझे शर्म नहीं आती, आपको शर्म आनी चाहिए." इसके बाद पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाती है.

AAP सांसद संजय सिंह ने इस गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे प्रशासन की "तानाशाही" करार देते हुए कहा कि मलिक अपने क्षेत्र में अस्पताल की मांग को लेकर आवाज उठा रहे थे. सिंह ने मलिक को एक जुझारू नेता बताया, जो ऐसी कार्रवाइयों से नहीं डरते.

मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर में AAP के एकमात्र विधायक हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने डोडा सीट पर BJP के गजय सिंह राणा को 23,228 वोटों के मुकाबले 18,690 वोटों से हराया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब को 13,334 वोट मिले. इससे पहले, मलिक ने 2020 में डोडा के कहारा से जिला विकास परिषद का चुनाव जीता था, लेकिन विधानसभा में जीत के बाद उन्होंने उस पद से इस्तीफा दे दिया.

Jammu Kashmir News AAP Breaking news Mehraj Malik

Recent News