नशे में धुत होकर चोरी करने गया चोर AC चलाकर सो गया, नींद खुली तो सामने खड़ी मिली पुलिस

Global Bharat 03 Jun 2024 01:43: PM 1 Mins
नशे में धुत होकर चोरी करने गया चोर AC चलाकर सो गया, नींद खुली तो सामने खड़ी मिली पुलिस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल, यहां नींद का हालत में एक चोर को पकड़ा गया है. जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन नशे में होने की वजह वह सो गया. यह घटना रविवार को इंदिरानगर इलाके में हुई है. घर के मालिक डॉ. सुनील पांडे, जो वर्तमान में वाराणसी में रहते हैं, घटना के समय घर से बाहर थे.

बताया जाता है कि चोर डॉ. पांडे के घर के सामने का गेट खोलकर घुसा था. वहीं अंदर घुसते ही उसने ड्राइंग रूम में एयर कंडीशनर चालू कर दिया और फर्श पर ही लेट गया. इस दौरान उसने तकिए की तरह कुशन का इस्तेमाल किया और नशे में होने के कारण गहरी नींद में सो गया.

पड़ोसियों ने खुला गेट देखा और घर के मालिक डॉ. पांडे से संपर्क किया, जिन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया. वहीं वारदात स्थल पर पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने पाया कि चोर फर्श पर सो रहा था, उसके हाथ में अभी भी एक मोबाइल फोन था. पुलिस ने उसे जगाया और गिरफ्तार कर लिया.

इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि आधी रात को आरोपी कपिल घर में घुसा था. उसने गीजर खोला था. तमाम सामान जुटाया था. साथ ही एसी आदि निकालने के लिए तोड़फोड़ भी की थी. नकदी आदि उसको नहीं मिल सकी थी. आरोपी स्मैक का लती है. में होने की वजह से वह वहीं सो गया.

पूछताछ में वह बोला कि उसको नींद आ गई थी. कुछ देर सोने के बाद जाने की सोचा था लेकिन सुबह हो गई. तब तक पड़ोसी और पुलिसकर्मी पहुंच चुके थे.

डीसीपी नॉर्थ ज़ोन आर विजय शंकर ने स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह व्यक्ति काफी नशे में था, जिसके कारण उसे समय से पहले झपकी आ गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शंकर ने मीडिया को बताया कि वह चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन नशे की वजह से सो गया. पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

Recent News