ग्रेटर नोएडा में छुपकर रह रहे थे तीन चीनी नागरिक, वीजा हो चुका था समाप्त, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...

Global Bharat 17 Jan 2025 10:40: PM 1 Mins
ग्रेटर नोएडा में छुपकर रह रहे थे तीन चीनी नागरिक, वीजा हो चुका था समाप्त, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...

ग्रेटर नोएडा: विभिन्न राज्यों में अवैध बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshi) के खिलाफ धड़पकड़ अभियान तो पहले ही चलाया जा रहा था कि इसी बीच पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने यहां से तीन चीनी नागरिकों (Illegal Chinese nationals) को गिरफ्तार किया है, जिनका वीजा भी समाप्त हो चुका है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्वाट टीम, एफआरआरओ और रबूपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

सभी चीनी नागरिक वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और वीवो कंपनी में काम कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों की पहचान डब्ल्यू. एक्सीनगबो, चेन चाओं और पेंग शाओ के रूप में हुई है. तीनों रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेरली भाव गांव के पास स्थित वीवो कंपनी में कार्यरत थे. शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम ने कंपनी में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जब इन विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उनका वीजा कई महीने पहले ही समाप्त हो चुका था.

इसके बावजूद वे भारत में रहकर कंपनी में काम कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास को भी दी है. अब इन तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने इससे पहले भी कई ऐसे अभियान चलाए हैं जिनमें अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इसी के तहत से पहले भी कई विदेशी नागरिकों को, जो बिना वीजा के यहां रह रहे थे, गिरफ्तार कर वापस उनके देश भेजा गया है. पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाई करती रहती है जिसके तहत विदेशी नागरिकों की जांच और उनके सत्यापन की कार्रवाई होती रहती है.

Illegal Chinese nationals Illegal Bangladeshi greater noida chinese arrested in noida

Description of the author

Recent News