उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में मंगलवार सुबह अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है, गांव के लोग पहुंचते हैं तो ग्राम प्रधान राम दुलारी के तीन बेटों की जान जा चुकी है. तीनों के शरीर गोलियों से छलनी हो चुके हैं. इस घटने के होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल जाती है.
पूरा मामला जानिए
ये खौफनाक वारदात हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुई है, जहां मंगलवार की सुबह बाइक को रास्ता देने की बात पर दो परिवारों में विवाद हो जाता है. देखते ही देखते ये विवाद मारपीट का रूप ले लेता है. तभी अचानक पूरे गांव को गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. लोगों का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में गांव की वर्तमान प्रधान राम दुलारी देवी के तीन बेटों पप्पू सिंह, पिंकू सिंह और अभय प्रताप सिंह की मौत हो जाती है, जिनमें से बड़ा बेटा पप्पू किसान नेता भी था.
वारदात की सूचना से इलाके में हड़कंप
ग्राम प्रधान के तीन बेटों की हत्या की खबर पूरे इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल जाती है. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच जाता है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जाती है. पुलिस के मुताबिक तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इन्हें कई राउंड गोलियां लगी हैं.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना का विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए, लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, इस वजह से प्रशासन को भी कई थानों को पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा, गांव में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स को तैनात कर गांव को छाबनी मे तब्दील कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ है, अभी पूरी जानकारी की जा रही है.
लोग बोले कई राउंड फायरिंग हुई है
तो वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी, तीनों भाइयों को कई गोलियां भी लगी हैं. जबकि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे कर लिये हैं.
एसपी ने बताया कि मृतकों की मां ने पुलिस को एप्लीकेशन दी है। इसमें गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है