इंदौर एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, 3 मौत की पुष्टि, 7 तक की आशंका

Global Bharat 16 Sep 2025 12:43: AM 1 Mins
इंदौर एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, 3 मौत की पुष्टि, 7 तक की आशंका

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को एयरपोर्ट रोड पर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी. तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों को रौंद दिया. हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हादसा शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर चौराहे तक हुआ. ट्रक करीब एक किलोमीटर तक अनियंत्रित होकर दौड़ता रहा और रास्ते में आने वाले रिक्शा, बाइक, कार और पैदल चल रहे लोगों को कुचलता गया. 

हादसे के बाद सड़क पर खून, टूटे कांच और मलबा बिखर गया. चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा. पुलिस ने बताया कि ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है और हादसे के समय ट्रक खाली था. एसीपी अमित सिंह ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ट्रक चालक नशे में धुत था और हादसे के बाद भी ठीक से बात नहीं कर पा रहा था. एक चश्मदीद सुभाष सोनी के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और टायर से आग की चिंगारियां निकल रही थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक के नीचे एक बाइक फंस गई थी, जिसे घसीटते हुए चलते रहने से उसमें आग लग गई. इसके बाद बाइक ब्लास्ट हो गई और ट्रक के पिछले हिस्से में भी आग भड़क उठी. हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लग गया. हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन का कहना है कि घायलों को हर संभव इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और हादसे की पूरी जांच की जाएगी.

इंदौर न्यूज Indore News Indore Accident News Indore Airport

Description of the author

Recent News