Independence Day: तिरंगे के रंग में रंगा उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दरबार, देश की स्मारक और इमारतें भी सजे

Global Bharat 15 Aug 2024 01:05: PM 1 Mins
Independence Day: तिरंगे के रंग में रंगा उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दरबार, देश की स्मारक और इमारतें भी सजे

आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दरबार तिरंगे के रंग में रंगा है. तिरंगे के तीन रंगों का इस्तेमाल कर बाबा का श्रृंगार किया गया है. भस्म आरती कर पूरे श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल की आरती उतारी गई. मंदिर के बाहर भी तीन रंगों में सजावट हुई है.

बता दें कि आज भारत अपना 78वां  स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. जिसे लेकर पूरा देश में आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर भी देश की स्मारक और इमारतें को तिरंगे के रंग की रौशनी से सजाया गया था.

इस दौरान महाराष्ट्र में छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस, मंत्रालय भवन, SBI बिल्डिंग और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को तिरंगे के रंग की रौशनी से सजाया गया, तो वहीं नई दिल्ली में संसद भवन, हुमायूं टॉन्ब, लाल किला और कुतुब मीनार को तिरंगे के रंग की रौशनी से सजाया गया.

Recent News