यूपी STF की रडार पर हैं, 3 नेता, 2 दारोगा और कई पुलिसवाले, एक को तो अतीक ने किया फोन

Global Bharat 15 Mar 2023 2 Mins 56 Views
यूपी STF की रडार पर हैं, 3 नेता, 2 दारोगा और कई पुलिसवाले, एक को तो अतीक ने किया फोन

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम प्रयागराज के तीन नेताओं की तलाश में है, जिनमें से एक नेताजी की कॉल रिकॉर्डिंग मिली तो शक और गहरा गया, ये रिकॉर्डिंग उस्मान के एनकाउंटर के बाद की है, जिसमें अतीक कहता है,

अतीक अहमद- फेसटाइम पर आपको पचासों कॉल की माननीय, आप हमारा फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं, बात काहे नहीं कर रहे हैं.
इतना सुनना था कि नेताजी ने फोन काट दिया, पर इसके बाद ये पता चला कि अतीक साबरमती जेल में एप्पल का फोन इस्तेमाल करता है, जहां कैदी नॉर्मल फोन भी नहीं रख सकते, वहां अतीक का रूआब इतना बड़ा है कि आईफोन चला लेता है, क्योंकि फेसटाइम व्हाट्सऐप की तरह ही एक वीडियो और ऑडियो कॉलिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल ऐपल यानि आईफोन वाले करते हैं, प्रयागराज के कई लोग इन नेताजी का नाम भी जानते होंगे, अतीक के मददगारों की फेहरिस्त इतनी ही नहीं है. दो दारोगा और कई पुलिसवाले भी यूपी एसटीएफ की ऱडार पर हैं, जो खाकी पहनकर अतीक जैसों की मुखबिरी करते थे. अतीक के सरकारी गनर ने तो उसके गैंग में शामिल होने के लिए सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी, पर अब उसकी भी तलाश तेज हो चुकी है, अब खाकी से दगाबाजी करने वालों पर बुलडोजर चलेगा या उनकी नौकरी छीनकर उन्हें सिर्फ सलाखों के पीछे रखने की प्लानिंग है वो तो पुलिस के आलाअधिकारी और कानून जाने, पर हम इतना जरूर बता सकते हैं कि अतीक की पत्नी का दिमाग अतीक से भी ज्यादा तेज चलता है, वो कैसे ये भी समझ लीजिए.

प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता के पिता पुलिस में थे
साल 1996 में जब अतीक से शादी हुई तो ये क्राइम की दुनिया के कई करतूतें सीखने लगी
अतीक के जेल जाने के बाद गैंग शाइस्ता के इशारे पर चल रहा था, बेटे हर बात मानते थे!
उमेश पाल के मारे जाने से 5 दिन पहले वो शूटर साबिर के साथ CCTV में जाती दिखी थी
नीवां पहुंचकर उसने बल्ली पंडित से मुलाकात की और 24 घंटे में पूरा प्लान तैयार हुआ था!
शूटर से लेकर उनके बैकअप और भागने तक का प्लान अतीक की पत्नी ने ही बनाया था!
बल्ली पंडित ऊर्फ सुधांशु त्रिपाठी को गिरफ्तार कर अब पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता 25 हजार का इनामी घोषित हो चुकी है, जो शाइस्ता कुछ दिन पहले तक अपने पति और बेटे के एनकाउंटर के डर से कांप रही थी अब खुद के बचने का ठिकाना ढूंढ रही है, क्योंकि ये पहली बार जब अतीक के परिवार के किसी महिला पर मुकदमा दर्ज हुआ, उसे फरार घोषित किया गया है, इनामी बनाया गया है, पर कानून की नजर में तो हर वो व्यक्ति अपराधी है जिसने गलत काम में किसी का साथ दिया, और बाबा का न्याय कहता है कि हर अपराधी पर बुलडोजर चलेगा.