नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में ध्वाजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी (CM Yogi) ने शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए वीर जवानों को नमन किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत की ताकत दुनिया ने देखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऑपरेशन में मेड इन इंडिया (Made in India) ने भरपूर योगदान दिया.
सीएम योगी ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने आतंकियों का सफाया कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए. इस दौरान सीएम योगी ने स्वदेशी अपनाने पर जोड़ दिया. सीएम ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हम लोगों को भी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.
इतना ही सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत का पैसा भारत में ही लगना चाहिए. इससे भारत और मजबूत होगा और यहीं के लोग तरक्की करेंगे. सीएम योगी ने ब्रह्मोस (Brahmos) की तारीफ करते हुए कहा कि इसकी ताकत दुनिया ने देखी है, अगर इसके बारे में जानना है तो पाकिस्तान से पूछो.