सेक्स, ब्लैकमेल और मर्डर! हिमानी नरवाल हत्याकांड में नए दावे से हड़कंप, गिरफ्तार आरोपी ने कबूली हत्या की बात?

Amanat Ansari 03 Mar 2025 03:50: PM 2 Mins
सेक्स, ब्लैकमेल और मर्डर! हिमानी नरवाल हत्याकांड में नए दावे से हड़कंप, गिरफ्तार आरोपी ने कबूली हत्या की बात?

नई दिल्ली: हिमानी नरवाल हत्या मामले में उस समय सबसे बड़ा खुलासा होने का दावा किया गया, जब पलिस ने मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ निवासी सचिन के रूप में की गई है, जो मोबाइल का दुकान चलाता है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने जो बात कही व किसी के लिए भी पचाने वाली बात नहीं है. वहीं मृतका की मां ने भी आरोपी सचिन पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पुलिस जांच में आरोपी सचिन ने दावा किया है कि वह पिछले एक साल से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में थे. इसी बीच हिमानी ने संबंध बनाने के दौरान एक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी. वह उससे पैसे ऐंठती थी, वहीं पैसे देने से मना करने पर फंसा देने की धमकी देती थी.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस जांच से जानकारी मिलती है कि आरोपी सचिन और हिमानी करीब एक साल से संबंध में थे. सचिन हमेशा उसके घर आया-जाया करता था. पुलिस सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी के पास से हिमानी के जेवर और फोन बरामद कर लिए गए हैं. दावा किया गया है कि आरोपी ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया और उसके ही सूटकेस में भरकर लाश को रोहतक में फेंक दिया. वहीं 1 मार्च की सुबह जब राहगीरों ने सूटकेस को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

इसी बीच पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने सूटकेस को खोला और उसमें से हिमानी की लाश को बरामद किया. इधर विपक्षी नेता राज्य की सूरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाने लगे. सरकार पर दबाव बढ़ते ही पुलिस हरियाणा और उसे सटे राज्यों में गहन जांच करनी शुरू कर दी और आखिरकार दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हरियाणा पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में केवल 36 घंटे लगे. पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी. उसने शारीरिक संबंधों की एक वीडियो बना ली थी, जिसके दम पर वह उससे पैसों की मांग कर रही थी. हालांकि पुलिस को इन दावों पर विश्वास नहीं हो रही है वह अभी भी जांच करने में जुटी हुई  है.

हत्या को लेकर सवाल करने पर सचिन ने पुलिस को बताया कि 2 मार्च को नगर निकाय चुनाव से पहले हिमानी ने उसे घर बुलाया था. इस दौरान दोनों में पैसों को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर उसने हिमानी की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपनी दुकान पर चला गया और रात में वापस आने के बाद उसकी लाश को सूटकेस में भरकर रिक्शा के माध्यम से बस स्टैंड तक ले गया. फिर एक बस में सूटकेस को रखकर सांपला बस स्टैंड पर लेजाकर छोड़ दिया. जानकारी मिली है कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी है.

फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही पुलिस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रैंस करने वाली है. दावा किया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रैंस में पुलिस और भी केस को लेकर कई खुलासे कर सकती है. इधर हत्या की खबर से पूरे हरियाणा का सियासी पारा गर्म हो रखा है. कांग्रेस हरियाणा सरकार पर निशाना साध रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. वहीं राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने बयान देकर हरियाणा सरकार को घेरा है. वहीं लोगों पुलिस प्रेस कॉनफ्रैंस का इंतजार है.

himani narwal murder case himani narwal murder himani narwal case himani narwal

Recent News