Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: यूपी वालों की बल्ले-बल्ले! जानें स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट

Global Bharat 31 Aug 2024 06:29: PM 1 Mins
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: यूपी वालों की बल्ले-बल्ले! जानें स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट

शनिवार 31 अगस्त उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात मिली है, दरअसल मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. मेरठ सिटी स्टेशन पर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. ख़ास बात ये है कि यह ट्रैन भारत निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो 560 किलोमीटर की दूरी को 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी.

आपको बता दें, पहले दिन 4 निजी स्कूलों के लगभग 200 बच्चों और अन्य लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिला. इसके लिए पास जारी किए गए थे. इस ट्रेन का नियमित संचालन रविवार से शुरू होगा, और यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. जानकारी के लिए बता दें, ये ट्रैन मंगलवार को नहीं चलेगी. वंदे भारत देश की पहली इंजन-रहित ट्रेन है और उत्तर प्रदेश की यह 11वीं वंदे भारत ट्रेन है.

वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक के सफर में मुरादाबाद और बरेली होते हुए जाएगी. यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे मेरठ से रवाना होगी और लगभग 7 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी. इससे पहले राज्य में 8 और वंदे भारत ट्रेनें भी अलग अलग रूट पर चल रही हैं. इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, वाराणसी-नई दिल्ली, वाराणसी-रांची, गोरखपुर-प्रयागराज, गोमतीनगर (लखनऊ)-पटना, लखनऊ-देहरादून, अयोध्या धाम-आनंद विहार, और आगरा-उदयपुर शामिल हैं. आगरा-उदयपुर वाली वंदे भारत ट्रैन 2 सितंबर से शुरू होगी, हालांकि बुकिंग इसकी चालू है.

मेरठ से लखनऊ तक की यह वंदे भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है. यह नई ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी. इससे न केवल यात्रा के समय में कमी आएगी बल्कि मेरठ और लखनऊ के बीच कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की यह नई शुरुआत राज्य में आधुनिक रेलवे प्रणाली की दिशा में एक और बड़ा कदम है.

Recent News