ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के बहराइच की है. सुरंग देखकर ऐसा लगता है इसे कई दिनों की मेहनत से बनाया गया है और ये मेहनत बिना किसी फायदे के कोई क्यों करेगा. इस तरह की सुरंगे देखने के बाद पहला सवाल दिमाग में यही आता है कि क्या नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करवा रहा है या चीन कोई नई चाल चल रहा है. ये सुरंग ऐसे वक्त में मिली है जब दो दिन पहले ही भारत-नेपाल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक घुसपैठ करते पकड़े गए हैं.
आधी रात को ये यूपी के सिद्धार्थनगर के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सिद्धार्थनगर से बहराइच की दूरी 134 किलोमीटर है. दोनों इलाके नेपाल से लगते हैं. ऐसे में बहराइच में जिस जगह पर सुरंग मिली है, वहां किसी ऐसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि यूपी पुलिस का दावा अभी इससे उलट है. बौंडी थाने के SHO ज्ञान सिंह ने कहा कि ऐसी सुरंग का इस्तेमाल अक्सर जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए शिकारी करते हैं या फिर किसी तांत्रिक ने किया होगा. हम इसकी जांच कर रहे हैं. सुरंग के 55 रास्ते बनाए गए हैं, ताकि जंगली सुअर इसमें फंस जाएं और वापस न निकल पाएं.
थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह के इस ज्ञान में कितना दम है, वो जांच के बाद पता चल पाएगा, लेकिन ये सच है कि बहराइच के कई गांवों में जंगली सुअरों से किसान परेशान हैं. उन्हें मौसम की मार से ज्यादा इस बात का डर होता है कि जंगली जानवर कहीं फसल बर्बाद न कर दें. इसके लिए बराबर बड़े-बड़े अभियान चलते हैं. पर गांववाले इस बात को आसानी से मानने को तैयार नहीं हैं, इसलिए शक की सुई दूसरी ओर घूमती है.
एक ही रात में 5 से 8 फीट की 4 सुरंग खोदना लगभग नामुमकिन है. जब तक कि जेसीबी या किसी मशीन की मदद न ली जाए. मैला सरैया गांव के जिस नहर की पटरी पर सुरंग बना है, वो किसी बड़ी प्लानिंग की ओर इशारा करता है. यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है, मुजफ्फरनगर में एटीएस की तैनाती को लेकर एसएसपी अभिषेक सिंह ने जो बयान दिया था, वो अपने आप में काफी चौंकाने वाला था.
ऐसे में यूपी पुलिस को इन सुरंगों को सामान्य समझने की भूल शायद नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जम्मू-कश्मीर में जो सुरंगें मिलती हैं. खासकर बॉर्डर इलाके में जो टनल बनाए जाते हैं, उनका एक खास मकसद होता है और उसका पता तुरंत नहीं चलता, बल्कि कई महीनों या कई बरस बाद उनकी सच्चाई सामने आती है. इसी साल जुलाई के महीने में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा था, जिसने बेडरूम से बांग्लादेश बॉर्डर तक सीधा सुरंग बना रखा था.
आरोपी का नाम था मोहम्मद सद्दाम, जिसके घर से 40 मीटर का सुरंग जब पुलिस ने देखा तो उसके होश उड़ गए. बाद में पता चला कि इसका इस्तेमाल तस्करी के लिए होता था. हालांकि ये देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हो सकता था. आपने फिल्मों में भी देखा होगा कैसे सुरंग के जरिए सलमान खान ने पाकिस्तान का बॉर्डर पार किया था. उसके बाद सुरंग को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आई थी.