जब पूरा बहराइच तेंदुए के खौफ से तंग हो रहा था, तब समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी तबस्सुम एक ऐसा प्लान बना रही थी, जिसे सुनकर जिले के सिंघम अधिकारी भी हिल गए, एक फैक्ट्री में 11 लोगों के साथ मिलकर वो अकेली महिला मिर्जापुर की गोलू की तरह क्या कर रही थी, ये सुनेंगे तो योगी भी शायद माथा पकड़ लें. और इस पूरे खेल में वहां की स्थानीय पुलिस इस महिला का साथ दे रही थी, ऐसी जानकारी भी अब सामने आई है, पर पूरा खेल खोला IPS हर्षिता तिवारी ने, जो बहराइच की डिप्टी एसपी हैं, इन्हें खबर मिलती है कि बहराइच के नाजिर पुरा मोहल्ले में एक बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर कुछ गड़बड़ हो रहा है, अंदर कई हिस्ट्रीशीटर भी मौजूद रहते हैं. इन सबकी सरगना एक महिला है, जिसका नाम तबस्सुम है, उसका पति चुन्नन ऊर्फ गोगे वार्ड नंबर 31 से सपा का जिला पंचायत सदस्य है, इसलिए उससे कोई बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता. प्लीज इसे देखिए.
इतना सुनते ही लेडी सिंघम समझ जाती हैं कि मामला बड़ा है, रात को ही छापा मारना होगा, जिले के स्पेशल कमांडो जो स्वाट टीम में होते हैं, उन्हें तत्काल बुलाया जाता है, स्वॉट प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीवाकर तिवारी और अनुज त्रिपाठी पहले सादी वर्दी में जाते हैं, बेकरी की रेकी करते हैं, उसके बाद डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी सिंघम स्टाइल में बेकरी के अंदर धावा बोल देते हैं. अंदर देखती हैं तो हाथ में हथियार लिए सपा नेता की पत्नी तबस्सुम लोगों को जुआ खिला रही होती है, अंदर का माहौल रंगीन होती है, पुलिस एक-एक कर 12 लोगों को गिरफ्तार करती है. और जब फाइल खोलती है तो खुद अधिकारी भी दंग रह जाते हैं.
इसीलिए जब पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस से भिड़ने और बचने दोनों की कोशिश की, लेकिन लेडी सिंघम ने कुछ ही मिनट में सबको गाड़ी में बिठाकर सीधा हवालात पहुंचा दिया. बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला इस कार्रवाई के बाद इतनी खुश होती हैं कि वो डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी को 10 हजार का इनाम देती हैं. पुलिस का मानना है कि इस अड्डे पर रोजाना 4 से 5 लाख रुपये का जुआ खिलाया जाता था.
अब सवाल ये है कि ये पैसा कहां जाता था, क्या आसपास के लोगों को चूना लगाने के लिए ये अड्डा खुला था, क्या यहां और भी कोई अवैध काम होता था. 32 बोर की पिस्टल सपा नेता की पत्नी के पास कहां से आई, और उस सपा नेता का क्या कोई आका भी है, जिसके कहने पर वो बेकरी में छिपकर इतना बड़ा खेल कर रहा था. फिलहाल सपा नेता पुलिस की पकड़ से दूर है, ऐसे में मौके से बरामद हुए 13 मोबाइल, 10 बाइक और 41 हजार 550 रुपयों में पुलिस वो सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है, जिससे इस केस की तह तक जांच हो सके. और पूरा सच बाहर आ सके.
क्या तबस्सुम का किसी ग्रुप से है नाता?
कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज और कुशीनगर से जाली नोट की खेप पकड़ी गई है, जिसके बाद बहराइच से इस तरीके की ख़बर सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सवाल ये भी है कि अपनी ही बेकरी में सपा नेता जुए का अड्डा किसके संरक्षण में चला रहा था. कोतवाली नगर के प्रभारी मनोज कुमार पांडे और बसीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. आप सोचिए अगर ये अड्डा नहीं पकड़ा जाता तो इस लत में कितने घर बर्बाद होते, आपके लड़के-लड़कियों का क्या भविष्य होता. ऐसी कार्रवाई के लिए सिंघम अधिकारियों को सैल्युट कीजिए और अगर कुछ ऐसा कहीं हो रहा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.