Who is MLA Gopal Mandal: ये हैं नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल, जो चुनाव छोड़कर चुंबनं, रंगन और लड़कपन में लगे हैं, NDA के होली मिलन समारोह में एक लड़की के साथ डांस ऐसे करते हैं, मानों ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ देंगे, लड़की के गालों पर 500 रुपये का नोट सटाते हैं, मीडिया पूछती हैं तो कहते हैं मैं तो रोज किस करता हूं, आज ये लड़की, कल वो, और परसो वो, जरा वीडियो देखिए, फिर पूरी बात बताते हैं.
तस्वीरों में दिख रहे माननीय का नाम है नरेन्द्र कुमार नीरज ऊर्फ गोपाल मंडल है. भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. और जो लड़की इनके साथ डांस कर रही है, वो एनडीए होली मिलन समारोह में डांस करने पहुंची थी, पर विधायकजी भी मंच पर चढ़ गए, पहले ठुमका लगाया, और स्थानीय भाषा में एक ऐसा गीत गुनगुनाया कि हंगामा खड़ा हो गया. इस गाने के ''पानी में बुनका बुनकै छै'' पर आगे विधायकजी ने अपने मन से लाइन जोड़ दी और अश्लील गाने को और घिनौना बना दिया.
हद तो तब हो गई, जब विधायक जी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए, उल्टा ये कह रहे हैं कि मैं कलाकार हूं. मैं नेता के साथ-साथ अभिनेता हूं. रोज चुम्मा लेते हैं. हमने बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए चुम्मा ही ले लिया तो क्या हुआ? हम चुम्मा लेते रहते हैं. कभी इसको तो कभी उसको. जितना वायरल करना है, कर दो. हमें कोई दिक्कत नहीं है. उसको चुम्मा दिया और उसके उत्साह को बढ़ाया तो क्या हुआ?
अब विधायकजी की ऐसी हरकत पर हर कोई सवाल उठा रहा है, आरजेडी के नेता तो ऐसे विधायकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक तरफ तो बिहार के डीजीपी ने भोजपुरी के डबल मीनिंग गानों पर रोक लगा दी है, तो दूसरी तरफ सत्ता में बैठी पार्टी के विधायक ही डबल मीनिंग गाने को ट्रिपल मीनिंग बनाकर खुद ही गाने लगे हैं, अब इनपर कौन एक्शन लेगा. ये कोई पहली बार नहीं है, जब गोपाल मंडल इस तरह से सुर्खियों में हैं. बल्कि इससे पहले वो अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंच गए थे.
इससे पहले तो एक बार डीएसपी के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर माननीय विधायक लड़ पड़े थे. ट्रेन में कैसे अंडरवियर पहनकर घूम रहे थे, वो तो आपने देखा ही होगा, पूछने पर कह रहे थे लूज मोशन लगा था, इसलिए कपड़ा नहीं पहन पाए. अब आप बताइए विधायकजी की इस हरकत पर क्या कहेंगे, आपका नेता कैसा हो, गोपाल मंडल जैसा हो, जो चुनाव छोड़कर चुंबन में लगा रहे, या फिर चरित्रवान, निष्ठावान और विकास के प्रति ईमानदार हो. अगर आपके इलाके का कोई नेता ऐसा रंगीनमिजाज है, तो हमें कमेंट कर जरूर बताइए.