अचानक नीतीश कुमार से क्यों मिले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी?

Amanat Ansari 15 Feb 2025 07:04: PM 1 Mins
अचानक नीतीश कुमार से क्यों मिले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी?

पटना: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दावा किया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव और विकास को लेकर चर्चा हुई है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. वह लगातार विभिन्न जिलों की यात्रा कर बड़ी-घोषणाएं कर रहे हैं और मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि राज्य में अगला चुनाव भी उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसी बीच केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात बहुत कुछ बयां कर रहा है.

हालांकि जयंत चौधरी पटना आईआईटी दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अच्छा और तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी हम उसी रास्ते पर चलेंगे. चुनाव से जुड़े एक प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि पूरे देश में विकास का माहौल है और बिहार के लिए निर्णय हो गया है कि उनके ही नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ा जाएगा. 

इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार का जिस तरह से विकास कर रहे हैं, उसमें मोदी सरकार का भी भरपूर साथ मिल रहा है. जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में चाहे एक्सप्रेसवे बनाने की बात हो या फिर एयरपोर्ट बनाने की केंद्र और बिहार सरकार तेज गति से काम कर रही है. आने वाले दिनों में यह प्रगति दोगुनी गति से होगी. साथ ही उन्होंने 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बधाई भी दी है.
  

Bihar Nitish Kumar Jayant Chaudhary Pragati Yatra

Recent News