पूर्णिया में एनएच 107 काझी पथ चौड़ीकरण: सुगम होगी यात्रा, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

Global Bharat 28 Aug 2025 10:47: PM 1 Mins
पूर्णिया में एनएच 107 काझी पथ चौड़ीकरण: सुगम होगी यात्रा, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पथ प्रमंडल पूर्णियां अंतर्गत एन.एच.-107 से काझी (कुल लंबाई 6.000 किमी) पथ चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना की लागत 2261.70 लाख यानि बाईस करोड़ एकसठ लाख सत्तर हजार रुपये आएगी.

सम्राट चौधरी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. इसके क्रियान्वयन और खर्च की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल पूर्णियां के कार्यपालक अभियंता को दी गई है. 

उपमुख्यमंत्रीने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, सड़कों के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि बिहार में सड़कों का विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है.

हाल में ही सरकार ने पूर्णिया जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत एनएच-107 के चेथरीयपीर चौक से चम्पानगर भाया धनहरा, कुम्हारटोला, जंगैली, जगनी तक कुल 7.653 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी और अब इसी कड़ी में बाईस करोड़ एकसठ लाख सत्तर हजार रुपये की लागत से पूर्णिया में एनएच-107 से काझी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है.

काझी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण जहां आवागमन सुगम होगा वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

NH 107 Widening Kazi Path Purnia road NH 107 Kazi Path Widening

Description of the author

Recent News