नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 32 वर्षीय महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मुख्य आरोपी की पहचान अजय के रूप में की गई है. इसी बीच पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपए का ऐलान किया गया था.
जानकारी मिली कि डीसीपी पश्चिमी की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी अजय को पकड़न के लिए महमूद नगर क्षेत्र में घेराबंदी की थी. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों अजय को मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, महिला बनारस से किसी काम लेकर राजधानी लखनऊ आई थी. वह चिनहट जाने के लिए आरोपी के ऑटो रिक्शा में बैठी थी. लेकिन आरोपी अजय ने उसे चिनहट न लेजाकर ऑटो को महिलाबाद की तरफ मोड़ दिया. आरोपी ने रास्ते में ही अपने भाई दिनेश को भी ऑटो में बैठा लिया. मौका देखकर दोनों भाइयों ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने विरोध किया उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को सुनसान जगह पर फेंक कर भाग गया.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी दिनेश कुमार गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी अजय पर चोरी, लूट, डकैती के 23 मुकदमे पहले से दर्ज हैं और वह काकोरी, पारा, ठाकुरगंज और मलिहाबाद क्षेत्र में कुख्यात रहा है. आरोपी दिनेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अजय की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मृतका के भाई ने पूरे मामले की जानकारी दी है.
उसके भाई ने बताया कि उसकी बहन बुधवार को सुबह करीब डेढ़ बजे वापराणसी से लखनऊ पहुंची थी. उसने आलमबाग बस स्टेशन पर उतरने के बाद भाई को कॉल किया और चिनहट आने की बात कही. काफी देर इंतजार करने के बाद उसने बहन को फोन मिलाया तो बहन ने कहा कि पता नहीं चल रहा है कहां हूं. शक होने पर उसने ऑटो ड्राइवर को फोन देने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने मेट्रो कार्य का बहना बनाते हुए देरी हो जाने की बात बताई.
फिर कुछ देर उसने दोबारा बहन को फोन किया तो उससे लाइव लोकेशन मांगा. जब उसने लाइव लोकेशन देखी तो वह मलिहाबाद की तरफ जा रही थी. जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. फिर खोजबीन शुरू की गई तो उसकी लाश ही मिली है. इस घटना के बाद पूर इलाके में हड़कंप मच गया. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर राजधानी जैसे शहर में आरोपियों ने इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दे दिया.