नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला को न सिर्फ दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसकी अस्मत लूटने की भी कोशिश की गई. यहां तक कि पति भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक सेक्स यानी अननेचुरल सेक्स करता था. वहीं जब मामला सिर के ऊपर चला गया तो पीड़िता ने पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केसा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरी घटना गाजीपुर जिले के भावरकोल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 3 मई 2022 को कमलेश यादव से हुई थी.
पीड़िता ने बयान में कहा कि शुरुआती एक महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर धीरे-धीरे हालात चेंज होने लगे. पति और ननद मिलकर आए दिन मारपीट करते थे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 13 मई 2025 को पति ने उसे बेरहमी से मारपीट कर घर से भगा दिया. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया. वह दोबारा ससुराल पहुंची तो ससुराली जनों ने फिर से जुल्म ढहाना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाता था और मना करने पर मारपीट करता था. महिला ने पति पर गाली देने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने देवर अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह देखता था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है तो उसकी उसकी भी नीयत बिगड़ गई और आए दिन छेड़छाड़ करने लगा.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका देवर हमेशा जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि जब 2022 में उसके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हुए तो ससुराल वाले पैसों की डिमांड करने लगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया. अगर खाना दिया भी जाता था तो उसमें थूक दिया जाता था या फिर फेंक कर खाना देता था.
पीड़िता के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शादी के समय 9 लाख रुपए कैश समेत कुल 16 लाख रुपए दहेज दिया गया था. फिर ससुराव वाले और पैसों के लिए प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के ससुर, सास, पति, देवर और ननद को आरोपी बनाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.