बीजेपी को वोट देने पर की गई मारपीट, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई!

Global Bharat 25 May 2024 11:51: PM 1 Mins
बीजेपी को वोट देने पर की गई मारपीट, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई!

उत्तर प्रदेश में भले ही योगी की सरकार है और सरकार दावा करती है कि यूपी में गुंडागर्दी जड़ से ख़त्म हो गई है. लेकिन योगी के राज में मैनपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बता दिया है कि भले ही यूपी में योगी का राज चलता है, लेकिन मैनपुरी में अभी भी सपा का राज चलता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक शख्स के साथ हुई मारपीट इस बता का सबूत है.

चलिए अब मामले को विस्तार से समझाते हैं. तो हुआ यूं कि 7 मई को मैनपुरी में वोट पड़ने के बाद कुछ गुंडों ने एक शख्स की सिर्फ इसलिए पिटाई की क्योंकि उसने बीजेपी को वोट दिया. अब मैनपुरी में हुई इस गुंडागर्दी का मामला सुर्ख़ियों में छा गया है. हैरानी की बात ये है कि इस शख्स का दावा है कि उसने शिकायत भी की थी लकिन पुलिस ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की.

उसने बताया कि उसकी एफआईर भी नहीं लिखी जा रही थी. शिकायत के करीब 5 दिन बाद उसकी शिकायत लिखी गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि उन्होंने उन्होंने जिस शख्स को बेरहमी से पीटा है उसके हाथ और कूल्हे की हड्डी टूट गई है.

बता दें कि पीड़ित के माँ-बाप नहीं है और ये 5 बहने में इकलौता भाई है और परिवार का पालन पोषण अकेले ही करता है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की साथ ही उसका फ़ोन, घडी जैसी कीमती चीज़ें भी लूट लीं और मारपीट कर के बेहोशी की हालत में वहीं फेंक दिया. ये  शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है.

Recent News