गुनाह कर महाकुंभ में छुपा था प्रवेश यादव, UP से बिहार तक फैला था नेटवर्क, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...

Deepa Bisht 27 Jan 2025 03:00: PM 1 Mins
गुनाह कर महाकुंभ में छुपा था प्रवेश यादव, UP से बिहार तक फैला था नेटवर्क, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...

प्रयागराज: इन दिनों देखा जा रहा है कि प्रयागराज से बाहरी राज्यों के अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. हाल ही में राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लकी गुर्जर को महाकुंभ से गिरफ्तार किया था. इस बीच एक और अपराधी पर कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि महाकुंभ के दौरान पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी मामले में 2 साल के फरार आरोपी प्रवेश यादव को गिरफ्तार किया है.

प्रवेश यादव, जो जुलाई 2023 से शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी से बचता हुआ था, को पुलिस ने कड़ी निगरानी के तहत पकड़ा. प्रवेश यादव पर आरोप है कि वह अलवर से बिहार तक मिलावटी शराब की तस्करी करता था.

इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं, आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं. प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि प्रवेश यादव का नाम अलवर से बिहार तक मिलावटी शराब की आपूर्ति के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण यह मामला और भी गंभीर हो गया है.

पुलिस की कड़ी निगरानी और रणनीतिक प्रयासों के बाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने यह भी कहा कि इस तस्करी रैकेट के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस प्रकार के अपराधों पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके.

Mahakumbh 2-year-old Pravesh Yadav arrested liquor smuggling evading arrest July 2023 police strong surveillance Superintendent of Police Abhimanyu Manglik involvement transporting adulterated liquor

Recent News