BCCI Head Coach : गौतम गंभीर ने हेड कोच के लिए रखी थी ये 5 शर्तें, कमान संभालते ही इन खिलड़ियों के साथ क्या होगा ?

Global Bharat 18 Jun 2024 07:31: PM 2 Mins
BCCI Head Coach : गौतम गंभीर ने हेड कोच के लिए रखी थी ये 5 शर्तें,  कमान संभालते ही इन खिलड़ियों के साथ क्या होगा ?

कई दिनों से बीसीसीआई अपने हेड कोच को लेकर कश्मकश में चल रही थी.. लेकिन अब बीसीसीआई ने अपने हेड कोच का ताज गौतम गंभीर के सर पर सजाने को कहा है. हालांकि ये खबरें कई महीनो पहले से ही थी कि बीसीसीआई ने खुद से ही गौतम गंभीर के आगे ये प्रत्साव रखा था जिसके बाद से गंभीर ने कोई जवाब नहीं दिया था.. लेकिन अब इन सवलों पर विराम लग चूका है. हालांकि अभी भी इस बात को कोई पचा नही पा रहा है कि जो गंभीर हेड कोच के लिए सोच विचार कर रहे थे, हाँ न में टाल मटोल कर रहे थे वो अचानक से कैसे मान गए ? इसके पीछे की वजह दरअसल ये है कि बीसीसीआई का हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने 5 शर्तें  रखी थी जो कि मनाई ली गयी है. उन शर्तों के बारे में आपको बताएंगे लेकिन  उससे पहले ये जाना लीजिये कि अगर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला तो फिर कुछ खिलाडियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. आगे बढ़ने से पहले आइये सबसे पहले आपको गौतम गंभीर की उन 5 शर्तों के बारे में बताते हैं.


गौतम गंभीर की 5 शर्त

टीम इंडिया पर चाहिए पूरा कंट्रोल
सपोर्ट कोचिंग स्टाफ चुनने की मिले आजादी
CT25 सीनियर प्लेयर्स को आखिरी मौका
टेस्ट मैच की टीम इंडिया पूरी तरह से अलग
2027 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार होगा

लेकिन क्या गौतम गंभीर की ये शर्तें मानकर बीसीसीआई ने गलत किया ? ये सवाल इसलिए क्योंकि ऐसी अटकले लगाईं जा रही है कि अगर  गंभीर के हाथ टीम इंडिया के हेड कोच की कमान आई तो कुछ खिलाडियों को बाहर जाना पड़ सकता है क्योंकि बीते साल  गंभीर के साथ कुछ खिलाडियों के विवाद की खबरें भी सामने आई थी... यही नहीं हेड कोच बनने से पहले ही गौतम गंभीर अब कई खिलाडियों अपर अपनी राय देने लगे हैं. बात अगर विराट कोहली की करें तो 


विराट कोहली- साल  2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने भारत को कई मैच जिताए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर ये मानते हैं कि अब विराट को सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ही फोकस करना चाहिए। टी-20 में नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की जरूरत है.

रोहित शर्मा- मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था. फिलहाल वो टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान हैं.. हालांकि रोहित शर्मा तीनो फॉर्मेट में खेलते हैं  लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शायद अब रोहित गंभीर के आने से शायद तीनों फॉर्मेट नहीं खेल पाए। गौतम गभीर हिटमैन के खेल को लेकर भी कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं... 
 

रविंद्र जडेजा- बीते कई साल से रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में बिना प्रदर्शन के ही सिलेक्ट होते जा रहे हैं. 2022 से लेकर 2023 तक और मौजूदा टी-20 विश्व कप पिछले हर बड़े टूर्नामेंट में जड्डू ने निराश किया है। ऐसे में गौतम गंभीर के कार्यकाल में जडेजा का करियर खत्म होना माना जा रहा है..

मोहम्मद शमी- आखिरी नाम मोहम्मद शमी का है.  भारतीय तेज गेंदबाज के लिए गौतम गंभीर के पास प्लान है. गंभीर शमी को टेस्ट में लगातार खिलाना चाहते हैं.  साथ ही 2027 वनडे विश्व कप भी उनके रडार में है. ऐसे में अब वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते शायद मोहम्मद शमी टी-20 टीम से बाहर हो सकते हैं.

बता दें कि भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिक निभाने वाले गंभीर का अगला हेड कोच बनना तय ही माना जा रहा है.. नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा.

#bcci #bcci news #gautam gambhir news #sports news #bcci new head coach

Recent News