Hockey Aisa Cup 2025 : बिहार की जमीन से भारतीय हॉकी की टीम ने इतिहास रच दिया. बिहार के राजवीर में आधुनिक खेल परिसर में आयोजित हीरो एशिया कप फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के साथ ही भारत ने नीदरलैंड और बेल्जियम में आयोजित होने वाली आगामी पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 में भी क्वालीफाई कर लिया. भारत ने पिछली बार 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था. लम्बे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप को जीता है. ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे.
दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत की जीत में दिलप्रीत सिंह की भूमिका अहम रही. शानदार प्रदर्शन करते दिलप्रीत ने 28 और 45 वें मिनट नें दो गोल किए. सुखजीत सिंह ने मैच शुरू होते ही पहले ही मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. वहीं, अमित रोहिदास ने चौथे क्वार्टर में गोल कर जीत का मुहर लगा दिया. मैच की शुरूवात में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की प्रमुख भूमिका में नजर आए और सुखजीत ने जोरदार शॉट मारते हुए कोरियाई गोल कीपर जाएहान किम को चकमा दे दिया. भारतीय टीम ने कोरियन टीम को हावी नहीं होने दिया.
खेल धीमा करने का किया प्रयास
दूसरे क्वार्टर में कोरियन टीम ने मजबूती दिखाते हुए खेल को धीमा करने का प्रयास किया. इसी बीच भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन कोरियाई रिव्यू के बाद गोल खारिज हो गया. हालांकि, 28वें मिनट में दिलप्रीत ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया और 45वें मिनट में दिलप्रीत ने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी.
हॉकी इंडिया की घोषणा
आठ सालों के बाद ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन लाख और सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की. संगठन ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और स्टॉफ के लग्नपूर्ण लक्ष्य की वजह से सम्भव हुआ है.