भारत बनाम श्रीलंका: पहले वनडे में आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानिए पिच रिपोर्ट

Global Bharat 01 Aug 2024 05:32: PM 3 Mins
भारत बनाम श्रीलंका: पहले वनडे में आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानिए पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 3 टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा, जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में खेल रही है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं, इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश तीनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज की तरह वनडे में भी क्लीन स्वीप करने पर उनकी नजरें होंगी. चलिए इस आर्टिकल में आपको हम इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन और प्लेइंग 11 देने जा रहे है. 

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के बीच संतुलन स्थापित करती है यहां जितनी मदद गेंदबाजों को मिलती है उतनी ही बल्लेबाजों को मिलती है. यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवर्स में स्पिनर को और आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजों को मदद मिलती है. यहां पर जो बल्लेबाज टिककर खेलता है वह आखिरी में बड़े रन स्कोर करता है. वनडे में इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है. इस मैदान पर अब तक कुल 135 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमे से 79 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. चेस करते हुए 56 मैच इस मैदान पर जीते गए हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन औसत स्कोर है तो वहीं 22 बार 300 प्लस का स्कोर इस मैदान पर लग चूका है. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर टीम इंडिया के नाम है, भारतीय टीम ने इस मैदान पर 5 विकेट खोकर 375 रन बनाए हैं.

कोलंबो में कैसा है मौसम का मिजाज 

शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के दौरान कोलंबो का मौसम मैच के लिए बिलकुल भी अनुकूल नहीं है. मौसम विभाग ने मैच के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 80 प्रतिशत बारिश की चेतावनी जारी की है. 81 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने का भी अनुमान है. 

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड :

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे इतिहास में कुल 168 मैच खेले जा चुके हैं. इन 168 मैचों में से टीम इंडिया ने कुल 99 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं श्रीलंका ने सिर्फ 57 मैच जीता है. 11 मैच बेनतीजा रहे हैं तो वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. 

पिछले 5 मैचों के आंकड़ें :

दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, टीमों का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है. श्रीलंका ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं टीम को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम ने भी अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल किया है. 2 मैच भारतीय टीम भी हारी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे / रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 : पाथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कमिंदु मेंडिस, चारिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, माथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका

Recent News