हरियाणा में बीजेपी ( Haryana BJP) की जीत के बाद नायब सिंह सैनी एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.. इस बात पर कोई शक नहीं है कि जब से हरियाणा में बीजेपी की लहर आई है तबसे ही हर तरफ कमल का दबदबा है.. आपको याद होगा कि जब एग्जिट पोल के नतीजे आये थे तभी सैनी की तरफ से एक बयान भी आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भले ही एग्जिट पोल में आगे है लेकिन इस बार भी बीजेपी ही आएगी.. जिस तरीके से हरियाणा में मौसम बदला है उसको कोई नहीं भूल सकता..
मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने दी जानकारी
इसी बीच राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर, सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का कहना है कि 'नायाब जी का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे है और बीजेपी सरकार बनाने जा रही है... तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम दिग्गज मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आएंगे...
#WATCH | Panchkula, Haryana: On swearing-in ceremony of the new Haryana CM and state cabinet, Praveen Attrey, Media Secretary to CM says, "Nayab ji's swearing-in ceremony is on 17 October at 10 am and BJP is going to form the government for the third time. Prime Minister Narendra… pic.twitter.com/KFKYMcHzds
— ANI (@ANI) October 14, 2024
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस समय नायाब सिंह सैनी की अपनी पत्नी के साथ असाम जाने की कई तस्वीरें छाई हुई हैं... वो अपनी पत्नी के साथ मां कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं... उन्होंने कहा, "...मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मां कामाख्या मंदिर में पूजा करने का मौका मिला है. मैं चुनाव से पहले आया था और अब चुनाव के बाद मैं उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करने आया हूं."
#WATCH असम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा, " मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। मैं चुनाव के पहले भी आया था और चुनाव के बाद भी मैं मां के दर्शन करने आया हूं। मैं हरियाणा प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं हमारे लोग स्वस्थ… https://t.co/YGsKm9FFIT pic.twitter.com/mkDwmIuKKW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगों का भविष्य, हरियाणा के लोग स्वस्थ रहें, मैं इस विशाल जनादेश के लिए हरियाणा की जनता को भी धन्यवाद देता हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आज मां कामाख्या मंदिर में पूजा करने का मौका मिला है. मैंने हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की है कि हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को छूए.."
आपको बता दें कि हरियाणा भाजपा (BJP) विधायक दल की बैठक को लेकर सूत्रों ने भी बड़ा दावा किया है. उम्मीद की जा रही है कि यह बैठक 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में हो सकती है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) भी शामिल हो सकते हैं.
ये समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), भाजपा के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें प्रधानमंत्री से मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है, क्योंकि पार्टी नए चेहरे लाने पर विचार कर रही है.