सावन की शुरआत हो चुकी है और कांवड़ यात्रा भी जारी है... हर शिव भक्त को अब शिवरात्रि का इंतज़ार है. सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना माना जाता है... सावन में हर शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहता है... धार्मिक मान्यता है कि इस महीने शिवलिंग पर कुछ ख़ास चीज़ें चढाने से भगवान शिव की कृपा जल्दी मिलती है... साथ ही इस सावन भगवान शिव को कुछ ख़ास चीज़ें अर्पित करने से धन की भी कभी कमी नहीं होती.. तो चलिए अब बताते हैं कि इस सावन कौन सी चीज़ें हैं जो आपको भोले बाबा पर अर्पित करनी चाहिए...
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन में भगवान शिव को बेलपत्र जरूर अर्पित करें... यही नहीं हर सोमवार शिवलिंग पर जल भी अर्पित करें... यही नहीं सावन में शिवलिंग पर शमी के पत्ते भी चढाने चाहिए... इसे चढाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं... यही नहीं ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढाने से भगवान शिव के साथ साथ शनिदेव की भी कृपा मिलती है...
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर सावन के दौरान काले तिल और चावल को भी चढ़ाना चाहिए...ऐसा करना शुभ माना जाता है... और ऐसा करने से पितृ दोष शांत होता है.. ऐसा बताया जाता है कि शिवलिंग पर चावल चढाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है... साथ ही अगर वैवाहिक जीवन की बात करें तो शिवलिंग पर गेहू चढाने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति आती है... साथ ही ऐसा करने से संतान की प्राप्ति भी होती है...
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन में शिवलिंग पर धतूरा भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख शांति आती है... बता दें कि 2 अगस्त को शिवरात्रि है.. जिसके लिए सभी भक्तों ने ख़ास तैयारियां कर रखी हैं... हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 बजे से शिवरात्रि शुरू होगी..