वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की है. काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत की नहीं हो. इसके लिए हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरुरी है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाकर व अभिषेक करके हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना की है. हमने गंगा मैया को जल चढ़ाया है. यहां के बाद हम गया जाएंगे और पितरों का तर्पण करेगे. आगामी 7 नवम्बर से 16 नंवबर तक दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा होगी. सामाजिक समरस्ता और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज सतुआ बाबा के आश्रम से सभी काशीवासी से अपील करेंगे कि 24 घंटे में एक घंटा तुम्हारा, हिन्दू राष्ट्र हमारा. देश को बचाने के लिए सामाजिक समरसता जरूरी है. हिन्दू राष्ट्र बनाना जरूरी है. यदि नेपाल जैसी स्थिति भारत में नहीं देखना चाहते हैं. यदि बांग्लादेश जैसी स्थिति किसी राज्य में नहीं देखना चाहते हैं तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना जरूरी है. वैचारिक क्रांति करना बेहद जरूरी है. भारतवासियों से अपील कर रहे हैं पदयात्रा से वैचारिक क्रांति होगी. विचारों के परिवर्तन से सामाजिक समरसता होगी. सामाजिक समरसता से हिन्दू एकता होगी. हिन्दू एकता से भारत अघोषित हिन्दू राष्ट्र हैं. वह घोषित हिन्दू राष्ट्र होगा.
राजा सनातनी तो प्रजा सनातनी
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस राष्ट्र का राजा सनातनी होता है, वहां की प्रजा भी सनातनी हो जाती है. यह सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. जिस प्रकार से सनातनी परंपरा को पकड़कर चल रहे हैं. चाहे काशी हो, महाकालेश्वर हो, मथुरा का ब्रज धाम हो, राम मंदिर हो या केदारनाथ मंदिर हो. इससे स्पष्ट होता है कि जहां का राजा सनातनी हो. वहां की प्रजा भी सनातनी हो जाती है. प्रधानमंत्री खेल की चर्चा करते हैं. रेल का भी चर्चा करते हैं और धर्म व समाज की चर्चा करते हैं. सबको लेकर चल रहे हैं और देश को निरंतर गति दे रहे हैं.