जवान लड़के के प्यार में पागल हुई पांच बच्चों की मां, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Global Bharat 09 Sep 2025 09:29: AM 1 Mins
जवान लड़के के प्यार में पागल हुई पांच बच्चों की मां, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी और प्रेमी के प्यार में पति रोड़ा बन रहा था, जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या करने की योजना बनाई. हत्या करने के बाद दोनों ने शव को खंडहर में फेंक दिया था. मृतक के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कातिल पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है. 

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी के कोलकी कलां गांव में 6 सितंबर को ससुराल गए दामाद सोनू उर्फ सोनी की हत्या हो गई. हत्या के बाद मृतक के भाई ओमपाल ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत करके भाई की हत्या को लेकर आरोप भाभी बेबी और आशिक सोनू पर लगाया था. मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी बेबी और उसके आशिक सोनू को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया. 

सात महीने से थे संबंध

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आशिक शुभम और बच्चे के बीच में 7 महीने से संबंध थे. शुभम लगातार बच्चे के मायके और ससुराल भी आता जाता था. पति को प्रेम कहानी पता चलने पर कई बार समझाया. पत्नी के बात न मानने पर पति नाराज चल रहा था. बेबी और सोनू को दो लड़के और पांच लड़कियां है. पांचों बच्चों को छोड़कर पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई थी. 

मायके लेकर चला गया शुभम

4 दिसंबर को शुभम बेबी को ससुराल से ले जाकर मायके छोड़ दिया. कुछ दिन बाद जब पत्नी को लेने के लिए पति सोनू पत्नी के मायके पहुंचा तो पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की बात कही. रात होने की वजह से सोनू पत्नी के मायके में आंगन में सो गया. अगले दिन सुबह उसकी लाश खंडहर में रस्सी के सहारे लटकती हुई मिली. मामले कि जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. 

षड्यंत्र के तहत की हत्या

पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपियों ने माना की योजना बनाने के बाद षड्यंत्र के तहत सोनू की हत्या की. हत्या करने के बाद शव को खंडहर में ले जाकर लटका दिया. ताकि, किसी को संदेह न हो. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है. वहीं, अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी हुई है.

सहारनपुर न्यूज saharanpur news प्रेमी-प्रेमिका murder News

Description of the author

Recent News