अयोध्या के सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ मोईद खान के पक्ष में सपा लगातार बोल रही है, तो दूसरी ओर योगी सरकार नाबालिग के साथ हुए गलत काम का इंसाफ कर रही है. दरअसल, मोईद खान के खिलाफ अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इस बार मोईद खान पर एक बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. एफआईआर से मिली जानकारी के अनुसार, मोईद खान ने अयोध्या में जमीदोज हुए शॉपिंग कांप्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर पंजाब नेशनल बैंक को हॉल व कमरा किराए पर दिया था. वहीं प्राधिकरण ने जब नोटिस जारी किया तो बैंक को इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद भदरसा शाखा प्रबंधक प्रकाश ने थाना पूराकलंदर में मोईद खान के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया.