ABVP ने डूसू चुनाव में दर्ज की बड़ी जीत, आर्यन मान ने NSUI से छीना अध्यक्ष पद

Amanat Ansari 19 Sep 2025 03:29: PM 1 Mins
ABVP ने डूसू चुनाव में दर्ज की बड़ी जीत, आर्यन मान ने NSUI से छीना अध्यक्ष पद

नई दिल्ली: भाजपा और आरएसएस समर्थित एबीवीपी के आर्यन मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई की उम्मीदवार जॉस्लिन नंदिता चौधरी को 16,000 से अधिक वोटों से हराया. पिछले साल, एनएसयूआई के रोनक खत्री ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत हासिल की थी.

कांग्रेस समर्थित संगठन ने संयुक्त सचिव का पद भी हासिल किया था. एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव के पद जीते थे. आर्यन ने 28,841 वोट हासिल किए, जबकि एनएसयूआई की जॉस्लिन को 12,645 वोट मिले.

चार पदों में से, एबीवीपी ने तीन पदों - अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव - पर जीत हासिल की, लेकिन उपाध्यक्ष का पद हार गई. इस उच्च जोखिम वाले छात्र राजनीतिक मुकाबले में गुरुवार को लगभग 40% मतदान हुआ, और यह चुनाव वर्षों से ऐसे नेता पैदा करता रहा है जो बाद में राजनीति में प्रमुख पदों पर पहुंचे, जैसे अरुण जेटली और अजय माकन.

NSUI ABVP Aryan Mann Delhi University Student Union elections DUSU election

Recent News