''Bhaiya Ji’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी

Global Bharat 23 May 2024 07:42: PM 1 Mins
''Bhaiya Ji’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी

अपनी फिल्म ''भैया जी'' के प्रमोशन के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी पटना पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कहा कि भैया जी के प्रमोशन के लिए मैं आया हूं. बिहार में इस फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है. बिहार की धरती पर इस फिल्म को सेट किया है. इस फिल्म के रिश्ते और कहानी हमारी जमीन की है.

बता दें कि यह फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं मूवी है, जो 24 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए मनोज बाजपेई पटना पहुंचे. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने मीडिया से बातचीत भी की.

उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम भैया जी इसलिए पड़ा क्योंकि हमारे राइटर और डायरेक्टर को विश्वास था कि इससे बढ़िया नाम कुछ हो नहीं सकता है. मनोज बाजपेयी ने बताया कि ये एक्शन मूवी है और अधिकतर एक्शन सीन खुद ही किया हूं.

Recent News